कहते हैं भारत विविधताओं से भरा देश है, विविध लोग...विविध नज़ारे और विविध प्रकार की बातें.....हर बार जिंदगी का नया रूप और नई तस्वीर....लेकिन सब कुछ हमारी अपनी जिंदगी का हिस्सा...इसलिए बिल्कुल बिंदास...
Wednesday, 31 December 2008
नए साल की शुभकामनायें...
आप सबको नए साल की शुभकामनायें--- ये नया साल आपके जीवन में नई खुशियाँ लायें और प्रगति के नए पथ पर लाये...
हे प्रभु यह तेरापथ के परिवार कि ओर से नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये।
कल जहॉ थे वहॉ से कुछ आगे बढे, अतीत को ही नही भविष्य को भी पढे, गढा हैहमारे धर्म गुरुओ ने सुनहरा इतिहास , आओ हम उससे आगे का इतिहास गढे। 2...... पुरब मे हर रोज नया , सूरज अब हमे उगाना है। अघिकारो से कर्तव्यो को, ऊचॉ हमे उठाना है। ज्ञान ज्योति से अन्तर्मन, के तम का अब अवसान करना है। छोडो सहारो पर जीना, जिये विचारो पर अपने। सही दिशा मे शक्ती नियोजिन, करे फले सारे सपने। स्वय बनाये राह, स्वय ही चरणो को गतिमान करे।
BLOG NAME:=: HEY PRABHU YEH TERA PATH URL ADRESS:=: http://ombhiksu-ctup.blogspot.com/
BLOG NAME:=: MY BLOGS URL ADRESS:=: http://ctup.blog.co.in
4 comments:
नववर्ष की आपको व आपके परिवारवालों को हार्दिक शुभकामना और बधाई . आपका भविष्य उज्जवल हो की कामना के साथ .
महेंद्र मिश्रा जबलपुर
हे प्रभु यह तेरापथ के परिवार कि ओर से नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये।
कल जहॉ थे वहॉ से कुछ आगे बढे,
अतीत को ही नही भविष्य को भी पढे,
गढा हैहमारे धर्म गुरुओ ने सुनहरा इतिहास ,
आओ हम उससे आगे का इतिहास गढे।
2......
पुरब मे हर रोज नया ,
सूरज अब हमे उगाना है।
अघिकारो से कर्तव्यो को,
ऊचॉ हमे उठाना है।
ज्ञान ज्योति से अन्तर्मन,
के तम का अब अवसान करना है।
छोडो सहारो पर जीना,
जिये विचारो पर अपने।
सही दिशा मे शक्ती नियोजिन,
करे फले सारे सपने।
स्वय बनाये राह,
स्वय ही चरणो को गतिमान करे।
BLOG NAME:=:
HEY PRABHU YEH TERA PATH
URL ADRESS:=:
http://ombhiksu-ctup.blogspot.com/
BLOG NAME:=:
MY BLOGS
URL ADRESS:=: http://ctup.blog.co.in
नया साल आए बन के उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला|
चाँद तारे भी आप पर ही रौशनी डाले
हमेशा आप पे रहे मेहरबान उपरवाला ||
नूतन वर्ष मंगलमय हो |
आप को नव वर्ष की शुभ कामनाएं...
नीरज
Post a Comment