Thursday 13 September 2012

कोयला घोटाले और अन्य घोटालों के साथ अब महंगाई का यूपीए गिफ्ट

''कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ'' का नारा शायद ही कोई भूला होगा..यही कहकर कांग्रेस की वर्तमान सरकार सत्ता में आई थी लेकिन आज एक के बाद एक लाखो-करोड़ो के घोटालों के दाग से दागदार ये सरकार अब देश के आम आदमी को महंगाई के बोझ तले दबाकर मारने का पाप भी अपने माथे ले रही है। शायद उसे अपने समर्थकों के अजर-अमर समर्थन का संबल हो या फिर हार का डर खत्म हो चुका हो इसी कारण वह डीजल, गैस आदि के दामों में बंपर वृद्धि करती आ रही है। उसे अपने नेताओं द्वारा जनता के धन की लूट-खसोट का भी डर नहीं रहा। अगर इस देश में जनता वाकई अपने अधिकार का इस्तेमाल करना जानती है तो इस बार घोटालेबाजो को एक भी सीट नहीं मिलना चाहिए...एक भी नहीं..एकदम शून्य सीटें। 

Saturday 26 May 2012

टीम अन्ना की भ्रष्टाचार पर सरकार को खुली चुनौती...अब क्या करेगी सरकार...

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे समाजसेवी अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा 14 केंद्रीय मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए हैं। टीम अन्ना ने इस बारे में दस्तावेज के साथ एक पत्र प्रधानमंत्री को भेजा है। 24 जुलाई, 2012 तक इस पर कोई कार्रवाई न करने पर टीम अन्ना ने आंदोलन की चेतावनी दी है। टीम अन्ना ने प्रधानमंत्री से कहा है कि "सख्त लोकपाल कानून इसलिए पारित नहीं कराया जा रहा क्योंकि यह नेताओं के भ्रष्टाचार को रोकेगा और नेता अपने खिलाफ कानून पारित नहीं कराना चाहते। आपके मंत्रिमंडल के 34 में से 15 मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। हमने इन्हीं आरोपों की जानकारी इकट्ठी की है। ये आरोप हम नहीं लगा रहे हैं, बल्कि ये सुप्रीम कोर्ट और सीएजी जैसी सर्वोच्च संस्थाओं ने लगाए हैं।" सीबीआई पर सवाल उठाते हुए टीम अन्ना ने कहा है कि सीबीआई उन्हीं के कंट्रोल में है, जिनके खिलाफ उसे जांच करनी है। यही वजह है कि आज तक सीबीआई केवल 3 नेताओं को सजा दिलवा पाई है। टीम अन्ना ने इन सबके खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक स्वतंत्र जांच दल बनाए जाने की मांग की है। टीम अन्ना ने कहा है कि जांच दल को सभी सुविधाएं मिलें और वह अपनी जांच 6 महीने में पूरी करे। टीम अन्ना ने 6 रिटायर्ड जजों के नाम देकर कहा है कि जांच दल का अध्यक्षता इन्हीं में से कोई हो। टीम अन्ना ने अपने खिलाफ भी लगाए गए आरोपों की जांच इसी दल द्वारा कराए जाने की मांग की है और आरोप साबित होने पर कानून में तय सजा से दोगुनी सजा देने के लिए कहा है।

हमेशा शासन में सुचिता और साफगोई की बात करने और खुद को आम आदमी की हितैषी बताने वाली इस सरकार के मुखिया और इमानदारी की छवि की हमेशा बात करने वाले प्रधानमंत्री महोदय और उनकी पार्टी के और नेताओं को इन आरोपों की स्वतंत्र जांच कराके देश के समक्ष अपनी इमानदारी साबित करनी चाहिए...अगर वे वाकई सच्चे हैं वरना इन आरोपों के बाद जरूरी नियत पर सवाल उठेंगे। अब जरूर सामने आकर अपनी सफाई पेश करनी होगी क्योंकि कई घोटालों और भ्रष्ट्चार के आरोपों के बाद अब सरकार वाकई जनता की नजर संदेहास्पद हो रही है...

Sunday 25 March 2012

तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है..


योजना आयोग ने एक बार फिर आकड़े देकर शहरों में 28 रुप्या और गांव में 22 रुप्या रोजाना कमाने वालों को गरीबी रेखा से ऊपर घोषित कर दिया है। वैसे भी दिल्ली के चश्में से देखने वालों के लिए भारत एक चमकता हुआ देश है। जहां रोज मॉल बन रहे हैं..मल्टीप्लेक्स खुल रहे हैं, गगनचुंबी होटल खड़े होते जा रहे हैं और भी न जाने क्या-क्या हो रहा है इस भारत देश में...लेकिन दूसरी तरफ दो-तिहाई लोग आज भी गरीबी का जीवन जी रहे हैं..उनके यहां चौबीसो घंटे बिजली नहीं रहती, गैस पर खाना नहीं बनता, चमचमाती लक्जरी गाड़ियां नहीं हैं, छुट्टिया मनाने के लिए वे प्लेन में दुनिया की सैर नहीं करते। अभी भी उनका अधिकांश समय दो जून की रोटी जुगाड़ने में बितता है। खुद को सुपर पावर कहलवाने की जी-तोड़ कोशिश में लगे इस भारत में गरीबी हटाओं का नारा लगने के 40 सालों बाद भी इस आबादी की गरीबी अभी तक नहीं मिटी है।

शायद ऐसी ही स्थिति के लिए जनकवि अदम गोंडवी ने कभी लिखा था...

"तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है
मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है

उधर जम्हूरियत का ढोल पीते जा रहे हैं वो
इधर परदे के पीछे बर्बरीयत है नवाबी है

लगी है होड़ - सी देखो अमीरी औ गरीबी में
ये गांधीवाद के ढाँचे की बुनियादी खराबी है

तुम्हारी मेज़ चांदी की तुम्हारे जाम सोने के
यहाँ जुम्मन के घर में आज भी फूटी रक़ाबी है"

Sunday 4 March 2012

बुरा न मानो होली है...

भारत में परंपराओं को जिंदा रखने औऱ जीवन में खुशहाली फैलाने के एक पर्व का नाम है होली...इसे बरकरार रखा जाना चाहिए। यह वसंत के मौसम में जीवन को उत्साह, हंसी और खुशहाली से भर देने वाला रंग बिखेरता है। जब आपको कोई रंगो से सराबोर कर दे और आपके कपड़े गंदे हो जाये और चेहरा मुस्करा उठे तो इसी को कहते हैं होली..."बुरा न मानो होली है" की एक पंक्ति ही जीवन की सारी दुश्वारियों को भुलाकर मुस्करा देने को मजबूर कर देती है। भारतीय जीवन और संस्कृति के इसी रंग का नाम है होली।...

आप सब को होली की ढेरो शुभकामनाएं....लेकिन होली पर शराब आदि नशे को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति से भी बचा जाना चाहिए। होली हमारे जीवन में खुशियां लाएं न कि किसी की परेशानी का सबब बने। यही हमारी संस्कृति और भारतीय जीवनशैली की ब्यूटी है।


इस मौके पर एक मित्र द्वारा बुरा न मानो होली है के नोट के साथ भेजा हुआ एसएमएस शेयर करना चाहुंगा-

Today's Headlines-
1. Digvijay Singh joins RSS.
2. Book of PM Manmohan Singh's jokes released.
3. Subrahamaniyan Swamy ties friendship band to Sonia.
and
4. Mahesh Bhatt's new film "Aaadarsh Bahu" released with Veena Mallik in lead role.
बुरा न मानो होली है। 

एक बार फिर से हैपी होली...

Tuesday 14 February 2012

वैलेंटाइन डे की तिलिस्मी दुनिया के पार--


1997 में आई हिंदी फिल्म -दिल तो पागल है- ने "वैलेंटाइन डे" की जानकारी भारतीय समाज के घर-घर में पहुंचाई। तब समाज के अधिकांश लोगों ने इस उत्सव को एक अनोखे मौके के रूप में और कौतुहल के साथ देखा। लेकिन महज डेढ दशक में जिस तरह इस पर्व ने देश में प्रेम उत्सव के रूप में अपनी जगह बनाई है उससे साफ लगता है कि यहां का समाज प्रेम और निजी भावनाओं को लेकर किस कदर अकुलाहट का सामना कर रहा था। वैलेंटाइन दिवस को तेजी से अपनाने वाली देश की नई पीढी ने दिखाया कि किस कदर हमारे देश में निजी संबंधों की स्वतंत्रता को लेकर खालीपन था और उसे एक आवाज की दरकार थी जिसे वैलेंटाइन डे के मौके ने भरा। 
.
उदारीकरण के बाद उभरे तरूणाई वाले भारत में प्रेम को लेकर किस कदर अकुलाहट थी और किस कदर समाज के अंदर पुराने केंचुल को उतार फेंक कर प्रेम के नए प्रतीक गढ़ने को लेकर तीव्र भावना पनप रही थी। वैसे ऐसा भी नहीं कहा जा सकता कि भारत में प्रेम जैसी कोई अवधारणा इससे पहले नहीं थी। लेकिन उसे सभ्यता के मोटे पर्दे के पीछे कहीं -कहीं पनपने का मौका मिल पाता था। क्या आज खुलकर प्रेम का इजहार करने वाली और वेलैंटाइन डे को प्रेम उत्सव के रूप में मनाने वाली ये पीढ़ी कभी इस बात पर भरोसा करेगी कि कभी इस देश में शादी के पहले लड़के-लड़कियां एक-दूसरे को देखने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे। वो तो छोड़िये पति-पत्नी तक दिन के उजाले में एक-दूसरे के सामने नहीं आते थे। परिवार के लोगों के सामने बात करना तो बहुत दूर की बात थी। इस दौर के बीते अभी बहुत ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ। आज वही भारत है और वही समाज है जहां कि मीडिया वेलैंटाइन डे आने से कई हफ्ते पहले से उपहार और कार्ड आदि की मंडी सजाकर बैठा है और टीवी चैनलों पर तथाकथित विशेषज्ञों की लंबी-चौड़ी फौज प्रेम के इतिहास, वर्तमान और उसके भविष्य को लेकर जेरो-बहस में मशगूल हैं।
.
वो दौर बीते भी ज्यादा वक्त नहीं हुआ जब अभिभावक अपने बच्चों को वेलैंटाइन दिवस के दिन घर पर रोकेने के लिए हर तरकीब अपनाते थे। अगर जोर-जबर्दस्ती भी करनी पड़े तो लोग पीछे नहीं हटते थे। आज वही समाज है और वही अभिभावक लेकिन नज़ारा बिल्कुल बदला हुआ है। आज निजी जीवन में उन्मुक्त व निजी विचारों के सम्मान करवाने की भावना इतनी प्रबल है किअभिभावक भी इस रास्ते में बाधा बनने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। कही बच्चे कह न दें---
"Mind your own business, this is my life"..

Monday 6 February 2012

(व्यंग्य) आम आदमी की गौरव गाथा!

((आपने सिंदबाद और गुलीवर की रोमांचकारी जीवनशैली और साहसिक यात्राओं की कहानियां अनेको बार पढ़ा होगा लेकिन आज आपके सामने प्रस्तुत है हमारे देश में हमेशा चर्चा के केंद्र में रहने वाले आम आदमी की एडवेंचरस जिंदगी की कहानी।))
मैं आम आदमी हूं। चेहरा 120 करोड़ में से..अरे नहीं..नहीं बीपीएल के 40 करोड़ चेहरों में से कोई भी एक चेहरा समझ लीजिए। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और कभी सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत भूमि में जन्मा आम आदमी। जिसकी गौरव गाथा आपको किसी भी बहस मुबाहिसे, राजनीतिक रैली, भाषणबाजी या टीवी पर हो रही चर्चाओं में अक्सर गुंजती हुई सुनाई पड़ सकती है। कई बार तो मुझे लेकर एसी सेमिनार हॉलों में चर्चा गर्मा भी जाती है। वैसे अगर लाइमलाइट(रील लाइफ) से निकलकर देखें तो मेरी रीयल लाइफ की कहानी भी काफी एडवेंचरस मिलेगी। जो जन्म से शुरू होकर अंतिम संस्कार या कई बार उसके बाद तक खींच जाती है, अगर उसपर राजनीति शुरू हो जाये या फिर टीवी चैनलों की पीपली लाइव टाइप कुछ मेहरबानी हो जाये।
हां, तो हम बात कर रहे थे अपने जन्म की।
तो हमारे जन्म की संभावनाएं दशकों से देश में चल रही तमाम परिवार नियोजनों की योजनाओं और तमाम आकलनों से कहीं ऊपर होती हैं। प्रसव की कहानी भी कम रोमांचकारी नहीं होती। गांव-घर की दाईयों की मदद से धरती पर अगर पांव रख दिया तो ठीक वरना सरकारी अस्पतालों की ओर गर्भ में रहते ही मेरी दौड़ शुरू हो जाती है। अस्पताल में दाखिल होने का नंबर मिला तो ठीक वरना अस्पताल के बाहर सड़क पर ही मैं अपना अवतरण पूरा कर लेता हूं। वैसे कई बार अस्पताल तक पहुंचने की नौबत भी नहीं आती और प्रसव प्रक्रिया को लाखों-करोड़ों की लागत वाली सड़कों में देवदूतों की तरह उभर आये गढ्ढे ही कई बार पूरा कर देते हैं।
चलिए ये तो रही मेरे पैदा होने के एडवेंचर की कहानी, अब थोड़ी शिक्षा-दीक्षा से जुड़ी हुई बातें भी कर ली जाये जिसका मुझे इस देश में अनिवार्य और मुफ्त प्राप्ति का अधिकार प्रदान किया गया है। हां, तो अगर मैं स्कूल जाने में सफल रहा तो वहां दोपहर के पहले का समय खिचड़ी के इंतजार में और उसके बाद का समय छुट्टी के वक्त में कब बीत जाता है पता ही नहीं चलता। और अगर स्कूल नहीं जा सका तो किसी साहब के घर में घरेलू कामकाज या फिर किसी साइकिल पैंचर की दुकान पर या रेस्टूरेंट वगैरह में काम पाकर अल्पआयु में ही रोजगार हासिल करने वाले देश के कुछेक खुशकिस्मत बच्चों में शामिल होने का गौरव प्राप्त करता हूं। तब हर साल बाल मजदूर दिवस के अवसर पर अखबारों में छपे हमारे फोटो व उसके ईर्द-गीर्द छपे बड़े-बड़े नेताओं की तस्वीरों व हमारे कल्याण के नारों से हमें फिर साल भर जी-तोड़ मेहनत करने की ऊर्जा मिल जाती है।
खैर जवानी की दहलीज पर कदम रखते वक्त हम भी मन में कई सपने सजाते हैं जैसे सिने स्टार्स की तरह लकदक जिंदगी हो, धूंए के छल्ले उड़ाते हीरोज की तरह स्टाइल हो या फिर बाहों में हीरोइनों को देखने की तमन्ना आदि।
हालांकि, जवानी के दिनों में हमे रोजगार के लिए देश ने काफी अच्छी लोकतांत्रिक व्यवस्था दे रखी है। अगर पढ़ लिया तो घर की खेती-बाड़ी या मां-बाप की बची-खुची पूंजी लेकर कोई नौकरी दिलाने वाले बहुत सारे समाजसेवी मिल जाते हैं और अगर पढ़ लिख नहीं सके तो सरकार साल में सौ दिन के रोजगार की गारंटी तो देती ही है। इसी बहाने सड़क, पूल, तालाब आदि बनवाने के काम में जुटकर थोड़ी-बहुत देश की सेवा भी हो जाएगी। हां ये अलग बात है कि 100 दिन का काम पाने के लिए भी कई लोगों को चाय-पानी का प्रबंध तो करना ही पड़ता है लेकिन कहते हैं न कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है। सो हम तो भई संतुष्ट हैं। वैसे भी हमारी संस्कृति का संदेश भी यही है- संतोषः परम् सुखम्।
इधर एक संतोष की खबर और आई है हमारी जमात के लिए। कल सुना था रेडियों में कि सरकार ने फिर कहा है कि आम आदमी की तरक्की के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। सुना है भूख हड़ताल वाले बुजुर्ग समाज सेवी भी हमे ही भ्रष्टाचार के चंगुल से निकालने के लिए अनशन पर बैठते हैं और जल्द ही इसपर कोई कानून भी बनने वाला है।
वैसे साल में 365 दिन होते हैं। 100 दिन की समाजसेवा से मुक्ति पाकर शेष दिनों में हमारे करने लायक बहुत कुछ होता है इस देश में। चुनावों के मौसम में राजनीतिक रैलियों में जनसमर्थन बनकर मैं ही अपार भीड़ के रूप में दिखता हूं। मैं न होऊं तो भला नेताजी लोगों का भाषण सुनेगा कौन... और कौन उनकी रैलियों को ऐतिहासिक व सफल बनाएगा। कौन उनके बैनर पोस्टर और झंडे ढोएगा। मैं ही सभी राजनीतिक दलों के घोषणापत्रों में आश्वासनों और वादों का लक्ष्य होता हूं और मुझे ही लुभाने के लिए लोकलुभावन नारे भी दिये जाते हैं। अपने पसंदीदा उम्मीदवार को चुनाव जीताने के लिए हम ही लंबी लाइनों में लगते हैं और फिर जीतकर जाने के बाद जब वे पांच साल तक वापस लौट कर नहीं आते तो हम कोई शिकायत भी नहीं करते। सही मायनों में देश में लोकतंत्र के असल पहरूए हम ही हैं।
मैं आम आदमी हूं। मैं ही रोजाना सुबह टीवी पर आने वाले बाबा लोगों के प्रवचनों के दौरान भक्तों के अपार जनसमूह के रूप में अपनी समस्याएं सुना रहा होता हूं और उनके चमत्कारी समाधान के लिए बाबा लोगों के गुणगाण भी मैं हीं गाता हूं। अब सोचो अगर मैं ना रहूं तो कैसे रहेगा इस तरह के विज्ञानों और ऐसे विद्वानों का मान।
मेरे ही कल्याण के लिए दिल्ली के सत्ता प्रतिष्ठानों में पिछले 64 साल से तमाम योजनाएं बनती आ रही हैं और विदेशों से पढ़-लिखकर स्वदेश आयातित योजनाकार मेरे कल्याण के लिए ही इतने सालों से योजनाएं बना रहे हैं। उनका मान रहे इसके लिए उनके द्वारा तय किये 32 रुप्ये, 26 रुप्ये व 20 रुप्ये जैसी छोटी राशियों में भी हंसी-खुशी अपना जीवन हमी जीते हैं। ये अलग बात है कि इन योजनाओं के बदले वे लाखों-करोडो़ कमा ले जाते हैं।
यही है हमारी यानि इस महान भारत भूमि के आम आदमी की गौरव गाथा। तो कृप्या हर टीवी शो, राजनीतिक रैली व बहस-मुबाहिसों में हमारी लोकप्रियता से जलने वालों अब तो समझों हमारे त्याग को जिस कारण हम आज भी विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के केंद्र बिंदू बने हुए हैं।
भई... हम तो इस गौरव से खुश है और बस यही कहना चाहेंगे..
"
अगले जनम मोहे आम आदमी ही कीजो..."

Thursday 12 January 2012

धरती यात्रा से लौटे नारद मुनि उवाच में भारतभूमि का वर्णन! (व्यंग्य)

जब नारद मुनि नव वर्ष पर भारतभूमि के अपने शीतकालीन प्रवास से स्वर्गधाम वापस पहुंचे तो देवगणों का उनके पास धरती पर अपने-अपने पसंदीदा स्थलों की जानकारी लेने के लिए पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। खैर ये नारदजी के लिए कोई नई बात नहीं थी और ऐसा अवसर उनके हर भ्रमण के बाद आता था। स्वर्ग में अपने महल के अहाते में बैठकर नारद मुनि सुबह से ही हल्की-हल्की धूप का आनंद ले रहे थे। वैसे भी धरती पर हाड़ कंपकंपाती ठंढ़ और बर्फबारी से उनका मन अकुलाया हुआ था। देवगणों को अपनी ओर आते देख नारद मुनि कुछ अपने में ही खोने की भूमिका बनाने लगे और उनकी तंद्रा तभी टूटी जब उनके अनुचरों ने औपचारिक रूप से देवगणों के आने का समाचार सुनाया।  उत्सुक हो देवगणों में से एक ने कहा- अरे नारद मुनि अभी भी आप पर से धरती का हैंगओवर उतरा नहीं क्या? कहिए क्या हाल है हमारी प्रिय भूमि का? कहिए धरती पर मौजूद हमारे मित्र और रिश्तेदार देवगण कैसे हैं? क्या चल रहा है आजकल वहां?
.
नारद जी ने अपनी यात्रा वृतांत सुनानी शुरू कर दी, कि कैसे इस बार धरती पर चुनावों का मौसम चल रहा है और सभी नेतागण मंदिरों, मस्जिदों और गुरूद्वारों के लगातार चक्कर लगाते दिख रहे हैं और उनके साथ बड़ी संख्या में उनके पार्टी कार्यकर्त्ता भी पूजा के लिए पहुंच रहे हैं, कि किस तरह धरती पर मौजूद देवताओं तक पहुंचना मुश्किल काम हो गया है। नारद जी ने बताया कि चुनाव वाले राज्यों में मौजूद देवगणों की जिंदगी कितनी व्यस्त हो गई है, इक्का-दुक्का लोगों से ही मुलाकात संभव हो पाई। आधी रात बीतती नहीं है कि चुनावी जीत की आस लगाए भक्त गण देवताओं के द्वार पर दस्तक देने लगते हैं और ये सिलसिला आधी रात आने पर ही थमता है, कि कैसे सभी देवगण चुनावी जीत की मन्नतों की फाइलों के ढेर में उलझे हुए हैं।
.
बाल भगवान गणेश जी को चेताते हुए  उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि आप धरती पर जाकर कहीं भी दूध पीने लगते हो, आपको थोड़ा वहां दूध में मिलावट की रिपोर्टों पर भी ध्यान देना चाहिए।
भारतभूमि के केंद्र में बसे दिल्ली में एक सरकारी रिपोर्ट तक में कहा गया है वहां बिकने वाला करीब 70 फीसदी दूध मिलावटी और जहरीला है। इसलिए आप कृप्या थोड़ा सोच-समझकर और दूध की शुद्धता का पता लगाकार ही वहां दूध पिया करें।
.
लोकपाल के वृतांत से उकताए देवगणों ने नारद जी को पहले ही चेता दिया था कि इस बारे में पिछले कई सीजन से आप बताते आ रहे हो, कृप्या इस बार इसकी चर्चा मत करना। इसलिए नारद जी ने इस बार धरती पर चर्चा का विषय रहे आरक्षण को ही वहां अपनी चर्चा का केंद्र बिंदू बनाने की सोच रखी थी। उन्होंने देवगणों को जब बताया कि धरती वाले सबको सामाजिक बराबरी दिलवाने के लिए इन दिनों आरक्षण नामक फार्मूले पर पिल्ल पड़े हैं। वहां की सरकारें आरक्षण के भीतर आरक्षण और उससे भी आगे बढ़कर नए-नए प्रकार के आरक्षण के विकास पर खूब ध्यान दे रहीं हैं। इसके लिए हर दल के पास विशेषज्ञों की नई-नई फौज तैयार हैं जो हर चुनाव में पार्टी द्वारा लांच करने के लिए आरक्षण के नए-नए प्रकारों के आविष्कार में दिन-रात जुटी हुई हैं, ताकि पार्टी हर बार नए वर्ग को लुभा कर अपने साथ कर सके। वैसे भी पार्टियों के लिए पिछले चुनावों में जुड़े समूहों को अपने साथ जोड़े रखना बहुत मुश्किल काम हो गया है। क्योंकि जनता की डिजायर्स(इक्छाएं) इधर काफी बढ़ गई है। चुनाव के मौसम को लोग सूरा-सुंदरी(कृप्या इसे नृत्य तक ही समझे), उपहार आदि हासिल करने के अवसर के रूप में देखने लगे हैं। नारद जी ने बताया कि कैसे एक राज्य में चुनावों की घोषणा होते ही चारो ओऱ करोड़ो-करोड़ रुप्यों के काले धन की खेप पकड़ाने लगी है। देवगणों को कौतुहल में अपनी ओर देखते हुए देख, खासकर धन के भगवान कुबेर की जिज्ञासा को समझते हुए नारद जी ने समझाना शुरू किया कि काला धन संपत्ति का ही एक रूप है, जिसकी  खोज मानवों ने की है। ये एकदम फूलप्रूफ धन है, जिसका पता लगाना वहां की सरकारों के लिए मुश्किल ही नहीं असंभव सा सिद्ध हो रहा है। हालांकि, देश में क्रिकेट, फिल्म आदि जितने नए-ऩए काम हो रहे हैं उसमें इसी धन का बोलबाला है, विशेषकर चुनावों के वक्त तो पूछो ही मत. मतदाताओं को रूझाने में ये नए प्रकार का धन अमृत का काम कर रहा है। इस काले धन ने चुनावों के युग में सभी इंसान को एक समान स्थिति देकर केवल मतदाता भर बना दिया है। कोई गरीब भी है तो उसे एक मत देने का अधिकार वहां हासिल है और इस तरह वह दूसरे अन्य लोगों की बराबरी में आकर अपने हिस्से का मुर्गा और शराब हासिल कर रहा है।
.
इंद्र भगवान ने नारद जी से धरती के मनोरंजन जगत के हाल-चाल के बारे में पूछा तो वे कहने लगे- कि अजी कहिए मत, शीला और मुन्नी के ठुमको से ऊब चुके लोग आजकल कोलावरी डी की धूम पर मस्त हैं। लोगों में इस गीत की लोकप्रियता को देखते हुए चुनावों में इसे खूब बजाया जा रहा है, यहां तक की सड़क पर मार-पीट को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी इसे भजन के रूप में इस्तेमाल कर लोगों में मन की शांति को बढ़ावा देने में लगी है।
.
देवगणों को धरती यात्रा के वृतांत सुनाते कब सूरज सर पर चढ़ आया नारद जी को ध्यान ही नहीं रहा। जब अनुचरों ने आकर कहा कि मुनिवर दोपहर एक बजे देवगुरू से मिलने का अप्वाइंटमेंट है तब जाकर उन्हें होश आया। देवगणों को उन्होंने अगले सत्र में फिर से पृथ्वी यात्रा से लौटने पर नए-नए विवरण सुनाने का वादा किया और जल्दी से उनसे विदा लेकर वे चल पड़े कि कहीं वे क्रोधित न हो जाएं।