Saturday, 13 October 2007

रील और रियल लाइफ के हीरो! एंग्री यौंग मैन कौन?

११ अक्तूबर को एक साथ दो आयोजन थे। रील लाइफ के हीरो अमिताभ बच्चन का ६५वा जन्म्दीन्न और रियल लाइफ के हीरो और समाजवादी नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की १०५वी । सारे टीवी चैनल दिनभर-अमिताभ को गाते रहे-दिखाते रहे, लेकिन जेपी को बहुत ही कम समय मिला, बस औपचारिकता भर।

अमिताभ के लिए बार-बार कहा गया- एंग्री यौंग मन । लेकिन सही कहा जाये तो इस नाम के हकदार जेपी थे। उन्होने ऎमर्जेंसी के खिलाफ पुरे देश के युवावो को खड़ा किया। समाजवादी राजनिती को पहचान दिलाई और सत्ता मोह से कभी बंधाते हुए नही दिखे। गाँधी के बाद भारत को वैसा बेटा नही मिला। लेकिन अपनी जनता(टीवी चंनेलो के लिए दर्शक) को नकली हीरो को पूजने की अदात है, और चैनल को यही बेचना है।

No comments: