Thursday 24 January 2008

कमबख्त इश्क ने लड़की को बनाया स्नैचर!

एक बहुत विख्यात सा गाना है- (तेरे प्यार में क्या-क्या न बना मीना, कभी-...... और कभी......), जिसे अक्सर आशिक लोग एक तरफा प्यार के दिनों में अपने महबूब की गलियों से गुजरते हुए गुनगुनाते रहते हैं। लेकिन देश की राजधानी दिल्ली की एक घटना ने साबित कर दिया है की ये काम केवल लड़के ही नहीं अब लड़कियाँ भी कर सकती हैं। दिल्ली की एक लड़की ने अपने मन-पसंद लड़के से शादी करने के लिए अजीब सा तरीका अपनाया। पसंदीदा दूल्हे को वरमाला पहनाने के लिए कॉल सेंटर इग्जेक्युटिव ने फिल्मी स्टाइल में स्नैचिंग की दो दर्जन वारदातें कर डालीं। इसके लिए उसने अपने नाबालिग भाई और उसके दोस्तों का गिरोह बनाया। लड़की का मकसद पिता के दो लाख रुपये लौटाने के बाद घर बसाना था। पुलिस के मुताबिक, गोल मार्केट में रहने वाले बिजनेसमैन की बेटी नॉर्थ कैम्पस से हिस्ट्री (ऑनर्स) और कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन में दो साल का डिप्लोमा करने के बाद नोएडा में कॉल सेंटर में नौकरी करने लगी। इस दौरान वह वहीं नौकरी करने वाले एक लड़के को दिल दे बैठी। बात शादी तक जा पहुंची। पिता तैयार नहीं हुए। वह अपनी बेटी की शादी किसी और से तय कर चुके थे। उन्होंने लड़की के अकाउंट में दो लाख रुपये जमा कराए हुए थे, जिन्हें वह उड़ा चुकी थी। लड़की ने फैसला किया कि शादी तो वह अपनी पसंद के लड़के से ही करेगी, लेकिन पिता को दो लाख लौटाने के बाद। उसने बैंकों से लोन हासिल करने की कोशिश की। उसके पास सैंट्रो कार थी, लेकिन वह उसे बेचना नहीं चाहती थी। 10वीं क्लास में पढ़ने वाले भाई के दोस्त ने सलाह दी कि स्नैचिंग कर पिता का कर्ज वापस किया जा सकता है। पिछले महीने की 8 तारीख को चारों कार में सवार हुए और पहाड़गंज के एक गेस्ट हाउस के सामने जा पहुंचे। एक विदेशी लड़की अपने कंधे पर पर्स लटकाए हुए बाहर निकली। कार उसके नजदीक लाई गई। पिछली सीट पर बैठे लड़कों ने पर्स झपटा और लड़की ने कार तेज दौड़ा दी। पहली कामयाबी के बाद गिरोह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। डेढ़ महीने में 24 वारदातें इसी स्टाइल में अंजाम दी गईं। टारगेट बनीं पर्स लटकाए बाजारों से गुजरती महिलाएं। ताबड़तोड़ हो रही वारदातों की वजह से गिरोह का नाम 'ब्लैक सैंट्रो गैंग' पड़ गया। लेकिन ये कब तक चलता, कभी ना कभी तो ये रुकना था। पुलिस जगी और ये पकडे गए। इनके कब्जे से चोरी का डिजिटल कैमरा, महंगा सेलफोन, अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक का क्रेडिट कार्ड, विदेशी मुद्रा के 29 सिक्के और दो फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुईं। अब शादी तो पता नहीं होगी या नहीं लेकिन लड़की के जुबान पर ऊपर वाला गाना जरूर चढ़ जाएगा......तेरे प्यार में....

No comments: