Friday 23 November 2007

"'अब से ५ मिनट बाद होंगे कई धमाके'"

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बम धमाके हुए। इन्हें अंजाम देने वाले आतंकियों कि हिम्मत देखिए । २३ नवम्बर को कई न्यूज़ चैनलों को ईमेल मिले--- अब से ५ मिनट बाद उत्तर प्रदेश के कई शहरों में धमाके होंगे। ठीक सवा एक बजे वाराणसी, लखनऊ और फैजाबाद में कई जगह धमाके हुए। धमाके कोर्ट परिसर के बाहर हुए। इन तीनों अदालतों में आतंकवादियों के मामलों कि सुनवाई चल रही थी। १४ लोग मारे गए। सरकार ने अपना रूटीन पूरा किया- धमाकों की निंदा की, मुआवजे कि घोषणा की, जांच के आदेश दिए और तमाम शहरों में रेड अलर्ट जारी कर दिया। अब आगे क्या होगा?

पिछले सप्ताह लखनऊ में तीन आतंकी पकडे गए थे, उसके बाद भी इस हमले का कोई सुराग हमारी गुप्तचर एजेंसियों के हाथ नहीं लग सका। हालांकि इस तरह के हमलों पर लगाम लगा पाना किसी के लिए भी असंभव होगा। हालांकि हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों को ये बात समझाया नहीं जा सकता। क्यूंकि उन लोगों ने बिना कारण के अपने लोगों को खोया है। हालांकि लोग अगर इसे किसी समुदाय विशेष से जोड़कर देखने लगें तो इससे सबसे ज्यादा प्रभावित निर्दोष लोगों को होना पडेगा। और यही तो ये आतंकी चाहते हैं । लेकिन अब समय आ गया है कि इस मसले पर कुछ तो होना चाहिए। कोई तो कोई हल तो जरूर निकालना होगा। वरना लोग घर से बाहर निकलने में भी हजार बार सोचने लगेंगे। कि पता नहीं वो वापस भी लौटेंगे भी या नहीं.

No comments: