
केवल अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की उम्मीदों के बोझ तले दबे ओबामा काफी आत्मविश्वासी दिख रहे थे. ओबामा की यही बात दुनिया को पसंद आती है. ओबामा बोलता है और किसी भी समस्या पर मुस्कराते हुए जवाब देता है और उसका जवाब कभी भी थका-हारा नहीं होता है. ओबामा के अन्दर का यही युवापन दुनिया को भाता है और इसी कारण दुनिया आज ओबामा की दीवानी है. पूरी दुनिया के लोग ओबामा को ध्यान से सुनते हैं... यही है ओबामा जो दुनिया भर का न होकर केवल अमेरिका का है लेकिन उसने जो किया या फ़िर जो करेगा उससे दुनिया खुश है...यही उसपर दुनिया की उम्मीदों का बोझ भी बढाती है. लेकिन ओबामा जिस अंदाज में दुनिया से मुखातिब होता है वो अदा सभी को रास आती है..और सब ओबामा को इसीलिए अपना मानते हैं.
1 comment:
बड़ा भव्य समारोह रहा..कल देखा टीवी पर.
Post a Comment