Tuesday 16 October 2007

नरेन्द्र मोदी का 'कल का भारत'!

गुजरात के चुनाव की तैयारी के मद्देनजर भाजपा ने नई दिल्ली में एक सीडी जारी की। नरेन्द्र मोदी को विकास पुरुष के तौर पर दिखाया गया। नाम था 'मोदी का कल का भारत'. लेकिन इस कल के भारत में वाजपेयी जी कहीँ नहीं थे। होते भी कैसे अगर सच कहे तो अपने शाशन के दौरान वाजपेयी जी ने जिन मसलों को भुला दिया शायद मोदी जी के भारत में उन्हें नहीं भूलेगी भाजपा। मसलन राम मंदिर, ३७० और समान नागरिक संहिता। इन्हीं को भुला देने के कारन वाजपेयी जी को अगले चुनाव में हिंदुस्तान की जनता ने भी भुला दिया था। मोदी जी शायद भारत कि जनता कि आशावों पर खरे उतरें । गुजरात में हिंदु सम्मान को स्थापित कर उन्होने इसका संकेत पहले ही दे दिया है।

भारत का हर वो नागरिक (बहुसंख्यक समाज) जो वाजपेयी जी से उम्मीद लगाए था, और धोखा खा गया, एक बार फिर मोदी जी से उम्मीद लगाए हुए है। उसे उम्मीद है कि एक दिन भारत में एक ऐसी सरकार आएगी जो हिंदुओं को भी देश में बिना डरे जीने का माहौल देगी। शायद ऐसे में लोग मोदी जी कि ओर देख रहे हैं।

No comments: