Monday 4 October 2010

इंडिया सर ये चीज धुरंधर...

हाल ही में आई फिल्मी पीपली लाइव के गाने की एक लाइन है--
"इंडिया सर ये चीज धुरंधर.."
अब देखिये देश की ये दो तस्वीरें--

पहली तस्वीर-
देश का करोडो-अरबो रुपया फूंककर कामनवेल्थ खेलों का रंगारंग शुभारम्भ कर लिया गया। समाचार चैनलों के हिसाब से देखें तो भारत ने दुनिया को अपना दम दिखा दिया और भी पता नहीं क्या-क्या दिखा दिया है इंडिया ने रंगारंग शुरुआत करके. ।


लेकिन इससे पहले की आप किसी मुगालते में पड़ जाएँ एकबार जरा नीचे की तस्वीर पर भी गौर कर लें।




आसमान की ओर टकटकी लगाये इस किसान की ये कहानी किसी एक किसान की नहीं है बल्कि देश के हजारों-लाखों किसानों की यही कहानी है.
अब खबरों से प्राप्त दो आकड़ों को गौर से पढ़े--
१) दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम के पुनरुद्धार के ऊपर ९६० करोड़ का खर्चा..
२) भारी बारिश-भूस्खलन और बाढ़ से तबाह हो गए उत्तराखंड राज्य को केंद्र की ओर से ५०० करोड़ की मदद..

खबरों से प्राप्त इन दो आकंड़ों पर गौर करें और किसानों का देश कहे जाने भारत और दिल्ली की चकाचौध से अपनी छवि बदलने को छटपटा रहे इंडिया की व्याकुलता के बीच भारत का किसान अपनी स्थिति का अंदाजा खुद लगा ले..

No comments: