सुना था किसी द्रकुला नाम के पात्र के बारे में जो लोगो को जिन्दा जल्वान कर खुश होता था। ऐसे कई द्रकुला आजकल एशिया में पैदा हो गए है। वो लोकतंत्र की मांग करने वालों को मार रहे है. भारत के आस-पास के देशों में लोकतंत्र का हाल देखिए । पाकिस्तान, अफ़्गानिस्तान, म्यांमार, नेपाल, थाईलैंड, बंगलादेश! ये सारे भारत के पड़ोसी देश है और इन सभी देशों में लोकतंत्र के लिए लड़ाई चल रही है। कल ही खबर आयी थी कि म्यांमार में सैन्य सरकार ने विरोध दबाने के लिए गोलिया चलवाई , ९ लोग मारे गए । वहा के सारे विपक्षी नेता जेल में हैं । और अब बौध भिक्षु भी जेल में ठूंसे जा रहे हैं ।
पकिस्तान में सारे बारे नेता देश से बाहर भगा दिए गए है । और बंगलादेश में सारे बडे नेता जेल में बंद है । नेपाल में लड़ाई अभी भी नही थमी है । थैलंद के प्रधानमंत्री किसी और देश में छुपे हुए है । इराक और अफगानिस्तान में लड़ाई चल ही रही है । लोकतंत्र के नाम पर जारी लड़ाई का आलम ये है की हर आम आदमी नही जनता है कब उसके घर पर कही से कोई बम आकर गिरे और वो मारे जाये ।
No comments:
Post a Comment