देश में लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट होने लगी है। देश की मुख्य विपक्षी दल भाजपा की बैठकों की संख्या भी बढ़ने लगी है। भाजपा ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार के रुप में आडवाणी जी के नाम की घोषणा भी कर दी है। इस मामले पर कांग्रेस अभी पशोपेश में हो या फिर ऐसा हो सकता हो की कांग्रेस मौका मिलने पर मनमोहन जी को फिर से रिपीट करे। माकपा नेता प्रकाश कारत ने तीसरे मोर्चे का नारा उछाल फिर रोमांच पैदा कर दिया है। शायद ये मोर्चा इस बार कुछ नया गुल खिलाये या फिर ये चुनाव के बाद टूटकर दोनो खेमो में शामिल हो जाये। या फिर ऐसा भी हो सकता है की ये मोर्चा बने ही ना। २७ जनवरी को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में ऐश्वर्या कालेज के उद्घाटन के अवसर पर मुलायम सिंह जी के साथ चंद्रबाबू नायडू और फारुक अब्दुल्ला की उपस्थिति एक नए समीकरण का संकेत जरूर दे रही है।
इसी दिन यानी कि आज ही भाजपा कार्यकारिणी की बैठक हुई। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लोक सभा चुनाव कि तैयारी में लग जाने का आह्वान किया और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा है कि वे विकास के मसले पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का अनुसरण करें। उन्होने देश के लोगों से अपील किया कि आडवाणी जी के लंबे अनुभव के करान उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के काम में वे भाजपा के साथ आयें। लेकिन एक बात कहीं पर नहीं दिखी। ४ साल पहले तक इंडिया शाईनिंग का नारा लगाने वाली भाजपा इस बार भूलकर भी इस नारे को नहीं लगा रही है। अब ये बारी कांग्रेस की है। जो ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को अपने सरकार कि सबसे बड़ी उपलब्धि के रुप में दिखाने के prayaas में है। और इसका श्रेय पार्टी के राजकुमार राहुल जी के खाते में दर्ज कराने का प्रयास किया जाएगा। इस अभियान के तहत राहुल जी इन दिनों आम आदमी तक अपनी पहुंच बनाने में लगे हुए हैं। टाटा के लखटकिया कार के लॉन्च के अवसर पर राहुल जी की उपस्थिति इसी कवायद का हिस्सा लग रही है. आख़िर ये कार आम aadami की कार kahi जा रही है और congress party daavaa करती है की vo आम आदमी की party है। lekin पिछले chunaav mein इंडिया shaaining के naare की बुरी gat को देखते हुए कम ही ummid है की कोई भी morcha इंडिया shaaining का naaraa uchhalegii।
No comments:
Post a Comment