Wednesday, 23 January 2008

शेयर बाज़ार में १० लाख करोड़ गंवाने वाले!

२१ और २२ जनवरी २००८ का दिन शेयर बाज़ार के कारोबार में रूचि रखने वाले लोगों के लिए बहुत भागम-भाग वाला दिन रहा। अमेरिकी बाज़ार में आई मंदी से शेयर बाज़ार में तबाही का आलाम रहा। बहुत से कारोबारी शेयर बाज़ार में इन दो दिनों की हलचल में मालामाल हो गए तो बहुत से कंगाल। एक अनुमान के अनुसार निवेशकों को १० लाख करोड़ का चूना लगा। जाहीर है इसमें छोटे निवेशक ज्यादा होंगे। ज्यादातर वैसे निवेशक होंगे जो शेयर बाज़ार में आई उछाल को देखकर अपने बचत में से कुछ पैसा शेयर में लगाने की हिम्मत किये होंगे, आगे उनमें से ज्यादातर इस बाज़ार की ओर देखने से पहले कई-कई बार सोचेंगे।

बाज़ार में आये इस भूचाल के बाद कई लोगों ने वित्त मंत्री साहब का इस्तीफा माँग डाला। वैसे आपको बता दें की वित्त मंत्री साहब इन दिनों स्विट्ज़रलैंड के शहर दावोस के दौरे पर हैं। वहाँ पर वी विश्व आर्थिक मंचमें भाग लेने गए हैं। जाते वक्त उन्होने कहा कि निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है और सरकार सभी जरुरी कदम उठाएगी। उन्होंने कहा की निवेशकों को रिलैक्स रहना चाहिऐ। अब बताये की १० लाख करोड़ गवाने वाले लोगों में रिलैक्स कहाँ से आयेगा। जिन लोगों ने अपने पैसे गवां दिए उनके लिए चैन कि तलाश हम-आप तो क्या बडे-बडे संत-महात्मा भी नहीं कर पायेंगे।

No comments: